राहुल वर्मा जानना चाहते हैं कि उन्हें बायर क्रॉपसाइंस के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि स्टॉक पहले एक मजबूत ट्रेंड लाइन को तोड़ चुका है और वर्तमान में ब्रेकडाउन मोड में है। कंपनी की बुनियादी छवि अच्छी है, लेकिन वर्तमान में चार्ट इसके अनुरूप मजबूती नहीं दिखा रहा। बाजार में किसी भी बदलाव का शुरुआती संकेत अक्सर तिमाही नतीजों में दिखाई देता है। बायर क्रॉपसाइंस एक मजबूत ब्रांड होने के बावजूद वर्तमान में तकनीकी कमजोरी से गुजर रहा है। निवेशकों को महत्वपूर्ण सपोर्ट स्तरों, तिमाही नतीजों और सेक्टर के चक्रीय व्यवहार को समझकर ही आगे की रणनीति बनानी चाहिए।
(शेयर मंथन, 17 नंवबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)