शेयर मंथन में खोजें

एक्सपर्ट से जानें निवेशकों को आईटी कंपनी शेयरों के साथ क्या करना चाहिए?

इस सप्ताह आईटी सेक्टर में शुरुआती तेजी देखने को मिली, लेकिन बाद के दो दिनों में इसमें नरमी आ गई। 

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि निफ्टी आईटी ने अपने 200-दिवसीय मूविंग एवरेज के पास से ही एक तरह की "पलटी" ली है। आईटी सेक्टर से जुड़ा एक महत्वपूर्ण सवाल अमेरिकी अर्थव्यवस्था के कर्ज और एआई तथा क्रिप्टो जैसे उभरते क्षेत्रों से संबंध को लेकर भी उठता है। अमेरिका का कर्ज अब इतना पुराना और बड़ा हो चुका है कि इसका ब्याज भुगतान ही एक विशाल बोझ बन गया है, जो करीब 1 ट्रिलियन डॉलर वार्षिक तक पहुंच चुका है। आईटी सेक्टर कमजोर स्ट्रेंथ के बावजूद मार्केट ब्रेकआउट होने पर लिमिटेड बढ़त दिखा सकता है। लेकिन लंबी अवधि की तस्वीर में अमेरिकी कर्ज, वैश्विक आर्थिक जोखिम और भारतीय आईटी की हाई वैल्यूएशन। ये सभी कारक निवेशकों के लिए सावधानी बरतने का संकेत हैं।


(शेयर मंथन, 17 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख