Best Mutual Funds of 2022-23 : हर हाल में निवेशकों की पूँजि की रक्षा करने वाले फंड रहे आगे
निवेश मंथन की खास पेशकश : बीते वित्त-वर्ष 2022-23 में सर्वश्रेष्ठ म्यूचुअल फंड योजनाओं को चुनना आसान नहीं रहा। पर पिछले वर्ष की तरह इस बार भी हमने सर्वश्रेष्ठ फंडों को चुनने की कसौटी यही रखी कि किन फंडों ने चढ़ते बाजार में निवेशकों को अच्छा लाभ दिलाने के साथ-साथ उतार-चढ़ाव के बीच उनकी पूँजी की रक्षा भी की है।