शेयर मंथन में खोजें

आनंद राठी शेयरों पर नजरिया, लॉन्ग टर्म निवेशकों को क्या करना चाहिए?

सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स (Anand Rathi Shares & Stock Brokers) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक विकास सेठी से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक विकास सेठी इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स (ARSSBL) को लेकर निवेशकों के बीच लगातार रुचि बनी हुई है और इसकी वजह कंपनी की मजबूत क्वालिटी और भरोसेमंद मैनेजमेंट है। यह एक ऐसी कंपनी है जिसने न सिर्फ अपने बिजनेस मॉडल से बल्कि अपने ग्रुप की दूसरी कंपनियों के प्रदर्शन से भी निवेशकों का भरोसा जीता है। जिस तरह से आनंद राठी ग्रुप के स्टॉक्स ने लंबे समय में वेल्थ क्रिएशन किया है, उसे देखते हुए इस स्टॉक को लेकर सकारात्मक नजरिया बनता है। 

लॉन्ग टर्म के लिहाज़ से यह स्टॉक होल्ड करने लायक माना जा सकता है। कंपनी का मैनेजमेंट मजबूत है, बिजनेस की दिशा स्पष्ट है और कैपिटल मार्केट्स में इसकी मौजूदगी लगातार मजबूत होती जा रही है। ऐसे में अगले दो से तीन वर्षों में इस स्टॉक से अच्छे रिटर्न और वेल्थ क्रिएशन की उम्मीद की जा सकती है। यही वजह है कि इस पर लॉन्ग टर्म के लिए बुलिश रहना तार्किक लगता है। आईपीओ के बाद इस स्टॉक ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, हालांकि उसके बाद मिड और स्मॉल कैप सेगमेंट में आए व्यापक करेक्शन का असर इस पर भी देखने को मिला। पिछले दो-तीन महीनों में पूरे सेगमेंट में जो करेक्शन आया है, वह काफी हद तक अब प्राइस में शामिल हो चुका लगता है। मौजूदा स्तरों पर देखें तो डाउनसाइड रिस्क लिमिटेड नजर आता है, जो निवेशकों के लिए एक राहत की बात है।

जिन निवेशकों के पास यह स्टॉक पहले से मौजूद है, उनके लिए इसमें बने रहना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है। वहीं, जो निवेशक लॉन्ग टर्म के नजरिये से अच्छे क्वालिटी स्टॉक्स की तलाश में हैं, वे मौजूदा स्तरों पर इसमें आंशिक खरीदारी पर भी विचार कर सकते हैं। अगर आगे किसी तरह की गिरावट आती है, तो वह भी लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक और अवसर बन सकती है।


(शेयर मंथन, 09 जनवरी 2026)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख