शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

विशेषज्ञ से जानें महिंद्रा एंड महिंद्रा शेयरों में लघु अवधि निवेश के लिए क्या करना चाहिए?

बीसी पांडे जानना चाहते हैं कि उन्हें महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि लघु अवधि  के नजरिये से देखें तो यहां थोड़ा सतर्क रहना जरूरी है। पिछले कुछ समय में स्टॉक में लगातार मजबूत मूवमेंट देखने को मिला है, जिसकी वजह से हीट काफी ज्यादा बिल्ड हो चुकी है। ऐसे हालात में करेक्शन आना स्वाभाविक माना जाता है। इसका मतलब यह नहीं कि ट्रेंड तुरंत खत्म हो जाएगा, बल्कि यह संकेत है कि रिस्क अब पहले की तुलना में बढ़ चुका है। मोमेंटम थ्योरी के हिसाब से इस स्टॉक के लिए 385 रुपये का लेवल बेहद अहम है। जब तक स्टॉक 385 के नीचे क्लोज नहीं करता, तब तक अपट्रेंड को बरकरार माना जाएगा। यानी शॉर्ट टर्म में ट्रेंड पॉजिटिव ही रहेगा और तेजी जारी रह सकती है। लेकिन जैसे ही 385 के नीचे क्लोजिंग आती है, मोमेंटम कमजोर पड़ सकता है। 

अगर 385 के नीचे क्लोज होता है, तो फिर स्टॉक में 370 के आसपास तक या फिर और गहरे करेक्शन में 350–345 जैसे लेवल भी देखने को मिल सकते हैं। मौजूदा डेटा 365 के आसपास के स्तर की ओर इशारा करता है, लेकिन यह रेंज बदल भी सकती है। अहम बात यह है कि एक बार अगर मोमेंटम टूट गया, तो करेक्शन कितनी गहराई तक जाएगा, यह हर दिन के हिसाब से दोबारा आंकलन करना पड़ेगा। महिंद्रा एंड महिंद्रा लघु अवधि में अभी भी अपट्रेंड में है, लेकिन ओवरहीटेड होने की वजह से रिस्क हाई है। 385 रुपये का स्तर इस समय निर्णायक भूमिका निभाएगा। अगर यह स्तर बना रहता है तो होल्ड किया जा सकता है, लेकिन इसके नीचे क्लोजिंग आते ही सतर्कता बढ़ाना और प्रॉफिट प्रोटेक्शन पर ध्यान देना समझदारी होगी।


(शेयर मंथन, 05 जनवरी 2026)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख