शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

विक्रम सोलर शेयरों में दीर्घकालिक निवेश करें या नहीं, भविष्य क्या है?

सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें विक्रम सोलर (Vikram Solar) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि विक्रम सोलर हाल ही में सूचीबद्ध हुई एक सोलर सेक्टर की कंपनी है। आईपीओ के समय विक्रम सोलर का मूल्यांकन काफी ऊंचा था। लगभग 350 रुपये के आसपास लिस्टिंग के बाद शेयर 400 तक गया, लेकिन वहां से इसमें करीब 40% तक की गिरावट देखने को मिली और भाव लगभग 225-235 के दायरे में आ गया। इस गिरावट का एक बड़ा कारण यह माना जा सकता है कि कंपनी बहुत अधिक प्रीमियम वैल्यूएशन पर लिस्ट हुई थी। 

हालांकि, अगर लंबे समय के सालाना आंकड़ों को देखा जाए तो तस्वीर थोड़ी संतुलित लगती है। 2019-20 से 2021-22 तक कंपनी की सालाना बिक्री लगभग एक स्तर पर अटकी रही थी, लेकिन उसके बाद 2022-23, 2023-24 और 2024-25 में बिक्री में अच्छी तेजी आई है। तीन वर्षों में बिक्री का लगभग दोगुना होना यह दिखाता है कि पूरी कहानी केवल तात्कालिक नहीं है। इतने लंबे समय के आंकड़े मनमाने ढंग से बनाना आसान नहीं होता, इसलिए सालाना ग्रोथ को पूरी तरह नकारा नहीं जा सकता।

विक्रम सोलर पर दीर्घकालिक निवेश नजरिया

निवेशकों के लिए इस समय सबसे समझदारी भरा कदम यह होगा कि वे जल्दबाजी न करें। कम से कम एक-दो तिमाही के नतीजों को ध्यान से देखें। खास तौर पर यह देखना जरूरी है कि दिसंबर तिमाही के बाद कंपनी की ग्रोथ और मार्जिन्स में क्या स्थिरता आती है। साथ ही टेक्निकल तौर पर अगर शेयर 255 रुपये के ऊपर टिकता है, तो यह संकेत हो सकता है कि 225 के आसपास एक मजबूत बॉटम बन चुका है। 

विक्रम सोलर को न तो पूरी तरह खारिज किया जा सकता है और न ही आंख बंद करके खरीदने की सलाह दी जा सकती है। यह एक उभरते सेक्टर की कंपनी है, जहां अवसर भी हैं और जोखिम भी। लंबी अवधि के निवेशक के लिए जरूरी है कि वह तिमाही नतीजों, ग्रोथ की निरंतरता और शेयर के भाव के व्यवहार—तीनों पर नजर रखे। इन्हीं आधारों पर आने वाले समय में यह साफ हो पाएगा कि विक्रम सोलर वास्तव में 5-6 साल के निवेश के लिए कितना भरोसेमंद साबित होती है।


(शेयर मंथन, 08 जनवरी 2026)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख