शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शैली इंजीनियरिंग शेयरों में लंबी अवधि के निवेश के लिए सही है?

सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें शैली इंजीनियरिंग (Shaily Engineering) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि कंपनी के बिजनेस मॉडल और फंडामेंटल्स पर नजर डालें तो शैली इंजीनियरिंग एक अच्छी मैन्युफैक्चरिंग/इंजीनियरिंग कंपनी है। इसके नंबर्स पूरी तरह खराब नहीं हैं। ग्रोथ करीब 30% से ऊपर की है, मार्जिन्स में भी सुधार देखने को मिला है और ऑपरेशनल परफॉर्मेंस ठीक-ठाक कही जा सकती है। यानी बिज़नेस के स्तर पर कोई बड़ी कमजोरी नजर नहीं आती। इसीलिए यह स्टॉक पहले भी कई निवेशकों को आकर्षक लगा था और बहुत से लोग इसकी रैली मिस कर चुके हैं। 

लेकिन समस्या कंपनी की क्वालिटी में नहीं, बल्कि उसके वैल्यूएशन में है। इस समय यह स्टॉक लगभग 70 गुना प्राइस-टू-अर्निंग (PE) पर ट्रेड कर रहा है, जो कि इंजीनियरिंग और कैपिटल गुड्स जैसी इंडस्ट्रियल कंपनियों के लिए काफी महंगा माना जाता है। इतना ऊंचा वैल्यूएशन तभी जस्टिफाई होता है, जब प्रॉफिट ग्रोथ बहुत लंबे समय तक असाधारण बनी रहे। फिलहाल ऐसा कोई मजबूत संकेत नहीं दिखता कि आने वाले समय में कंपनी का प्रॉफिट पूल इतनी तेजी से बढ़ेगा कि यह वैल्यूएशन आराम से सस्टेन हो सके। 

क्या लंबी अवधि के निवेश के लिए सही है?

एक और अहम बात यह है कि कैपिटल गुड्स, इंजीनियरिंग और इंडस्ट्रियल सेक्टर का पूरा साइकिल अभी अपने पीक फेज में नहीं पहुंचा है। यानी सेक्टर का “इमीडिएट टाइम” अभी आया नहीं माना जा रहा। ऐसे में भले ही कंपनी अच्छी हो, लेकिन सेक्टर सपोर्ट की कमी के कारण स्टॉक में तेजी सीमित रह सकती है। यही वजह है कि आने वाले समय में यह शेयर लंबी अवधि तक रेंज-बाउंड भी रह सकता है। ऐसे हालात में संभावना यह बनती है कि स्टॉक न तो बहुत ज्यादा नीचे गिरे और न ही बहुत तेजी से ऊपर जाए। अच्छे नतीजों के कारण डाउनसाइड सीमित रह सकती है, लेकिन ऊंचे वैल्यूएशन की वजह से अपसाइड भी कैप हो सकती है। यानी निवेशक का पैसा लंबे समय तक एक दायरे में फंसा रह सकता है, जहां रिटर्न उम्मीद से कम मिले।

शैली इंजीनियरिंग एक अच्छी कंपनी है, इसके बिज़नेस और मैनेजमेंट में कोई बड़ी खामी नहीं दिखती। लेकिन मौजूदा वैल्यूएशन इसे लंबी अवधि के लिए आकर्षक नहीं बनाता। या तो इसमें रिटर्न बनने में बहुत समय लग सकता है, या फिर किसी भी मार्केट हेडविंड के दौरान इसमें रिस्क ज्यादा हो सकता है। इसलिए अगर कोई नया निवेशक इसमें एंट्री लेने की सोच रहा है, तो बेहतर होगा कि या तो वैल्यूएशन ठंडा होने का इंतजार करे या सेक्टर में सही समय आने का। फिलहाल, कंपनी अच्छी है। लेकिन कीमत बहुत महंगी है।


(शेयर मंथन, 05 जनवरी 2026)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख