Cms Info Systems Share में निवेश को लेकर संदीप जैन ने कही खास बात, निवेशक जरूर सुनें
राही : सीएमएस इंफो सिस्टम्स 2-3 साल के नजरिये से निवेश करने लायक स्टॉक है?
राही : सीएमएस इंफो सिस्टम्स 2-3 साल के नजरिये से निवेश करने लायक स्टॉक है?
मोहित पाल सिंह, लुधियाना : मेरे पास कोल इंडिया के 500 शेयर 152 रुपये के भाव पर हैं, 2 साल का नजरिया है। इस पर आपकी क्या राय है?
रचित अग्रवाल : मैंने कोल इंडिया के शेयर 512 रुपये के भाव पर खरीदे हैं, मेरा नजरिया 2-3 महीने का है। इसमें समर्थन स्तर और प्रतिरोध स्तर क्या होंगे?
योगेश सिंह : मैंने कोल इंडिया का स्टॉक 336 रुपये के भाव पर खरीदा था। इसमें अब क्या करना चाहिए और स्टॉप लॉस का स्तर क्या रखें?
Expert Shomesh Kumar: मुझे लगता है कि कोल इंडिया के नतीजों को किसी भी नजरिये से खराब कहा जा सकता है। इसमें लगातार वृद्धि के बाद सपाट बिक्री देखने को मिल रही है। मुनाफे की दर पर बहुत असर नहीं दिखाई दे रहा है। ये जरूर कह सकते हैं कि नतीजे अनुमान के अनुरूप नहीं हैं।