शेयर मंथन में खोजें

वित्त वर्ष 2023 के आखिरी दिन बाजार शानदार तेजी के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में लगातार 2 दिनों से अच्छी तेजी देखी गई। बुधवार को जहां डाओ जोंस पर 325 अंकों की बढ़त देखी गई, वहीं कल भी डाओ जोंस में 140 अंकों का उछाल देखा गया। नैस्डैक पर 2 दिनों में 2.5% की बढ़त दर्ज हुई।

 बैंकिंग संकट की चिंता कम होने से बाजार में खरीदारी देखी जा रही है। यूरोप के बाजारों में में अच्छी बढ़त देखने को मिले। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की कमजोर शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार
पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 17300 के पार भी निकला। निफ्टी बैंक 40,600 के पार निकला तो वहीं सेंसेक्स भी 59,000 के पार निकला। अप्रैल सीरीज की शानदार शुरुआत हुई।

सेंसेक्स ने 58,274 का निचला स्तर छुआ वहीं 59,068 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 17,204 का निचला स्तर जबकि 17,381 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 40,180 का निचला स्तर तो 40,690 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 1.78% या 1031 अंक चढ़ कर 58,991 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 1.63% या 279 अंक चढ़ कर 17,360 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 1.75% या 698 अंक चढ़ कर 40,608 पर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में नेस्ले 3.42%, इन्फोसिस 3.21%, आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक 3.08% और टाटा मोटर्स 2.83% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल 1.19%,सन फार्मा 0.89%, एशियन पेंट्स 0.32% और बजाज फाइनेंस 0.15% तक के मामूली कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में डिफेंस शेयरों में जबर्दस्त खरीदारी देखने को मिली। रक्षा मंत्रालय से अलग-अलग सेनाओं के लिए मिले ऑर्डर्स से शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखी गई। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स यानी बेल (BEL) 6.44%, गार्डेन रीच 4.61%, भारत डायनमिक्स 3.54% और कोचीन शिपयार्ड में 3.65% तक का बड़ा उछाल दिखा। इसके अलावा तेजी वाले शेयरों में सोनाटा सॉफ्टवेयर 11.26%, अपार इंडस्ट्रीज 9.49%, बीएलएस (BLS) इन्टरनेशनल 10.41% और मैक्रोटेक डेवलपर्स 6.06% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। मजबूत बाजार में गिरवाट वाले शेयरों में कल्याण ज्वैलर्स 4.22%, टोरेंट पावर 3.74%, ऑयल इंडिया 4.30% और एनएचपीसी (NHPC) 3.37% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। इसके अलावा शुगर शेयरों में भी तेजी रही। बलरामपुर चीनी 5.13%, राणा शुगर्स 3.53% और श्रीरेणुका शुगर्स 2.46% की तेजी के साथ बंद हुआ।

आज दो बड़े ब्लॉक डील देखने को मिले। श्रीराम प्रॉपर्टीज में 14.3% इक्विटी का सौदा हुआ। वहीं वेदांता में 1.4% इक्विटी का सौदा देखने को मिला।

(शेयर मंथन, 31 मार्च, 2023)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"