शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें शक्ति पंप्स शेयरों का विश्लेषण, क्या यह स्टॉक निवेशकों को पैसा दिलाएगा?

सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें शक्ति पंप्स (Shakti Pumps) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि शक्ति पंप्स हाल के महीनों में लगातार दबाव में दिख रहा है, जिससे कई निवेशक दुविधा में हैं कि क्या करना चाहिए। शक्ति पंप्स मौजूदा समय में एक तकनीकी तौर पर कमजोर और फंडामेंटल तौर पर अनिश्चित स्टेज से गुजर रहा है। बाउंस आने की संभावना है, लेकिन सस्टेनेबल ट्रेंड तभी बनेगा जब कैपिटल गुड्स साइकिल की वापसी के संकेत मिलने शुरू होंगे। सरकारी ऑर्डर्स पर निर्भरता भी इसके रेवेन्यू की स्थिरता को प्रभावित करती है। इसलिए वर्तमान में इसमें आक्रामक नए निवेश या तेज़ी की उम्मीद रखना जोखिम भरा है। लंबी अवधि के निवेशक धैर्य रख सकते हैं, लेकिन ट्रेंड बदलने के स्पष्ट संकेत दिखने तक सतर्क रहना आवश्यक है।


(शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख