शेयर मंथन में खोजें

साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार गिरावट के साथ बंद

वैश्विक बाजारों की सुस्ती बरकरार दिखी। अमेरिकी बाजारों में लगातार दूसरे दिन बिकवाली का दबाव देखने को मिला। डाओ जोंस जहां 250 अंक गिर कर बंद हुआ, तो वहीं निचले स्तर से सुधार के बावजूद नैस्डैक 165 अंक गिर कर बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में 0.5% तक की कमजोरी रही। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की करीब 30 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई।

 कमजोर वैश्विक संकेतों से बाजार पर दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स ने 63,200 का निचला स्तर छुआ वहीं 63,602 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,759 का निचला स्तर जबकि 18,887 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,663 का निचला स्तर तो 44,042 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.45% या 284 अंक गिर कर 63,239 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.45% या 86 अंक गिर कर 18,771 पर बंद हुआ।वहीं निफ्टी बैंक 0.31% या 134 अंक गिर कर 43,725 पर बंद हुआ। निफ्टी आईटी 0.74%, निफ्टी ऑटो 0.51% और निफ्टी पीएसयू (PSU) बैंक 1.67% तक गिर कर बंद हुए। वहीं निफ्टी एफएमसीजी (FMCG) में 0.72% की गिरावट देखी गई। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील 2.46%, बजाज फाइनेंस 2.44%, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 2.12% और एशियन पेंट्स 2.05% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में डिवीज लैब 0.98%, एचडीएफसी (HDFC) 0.51%, एलऐंडटी (L&T) 0.91% और भारती एयरटेल 0.45% तक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में पारादीप फॉस्फेट्स 8.81%, बीएसई (BSE) लिमिटेड 5.44% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं संसेरा इंजीनियरिंग में ब्लॉक डील के बाद शेयर 2.98% तक की बढ़त के
साथ बंद हुआ। आपको बता दें कि संसेरा इंजीनियरिंग में प्री-ओपन में 44 लाख शेयरों के कई सौदे हुए जो करीब 8.3% इक्विटी के बराबर है। वहीं ल्यूपिन में कल की तेजी बरकरार नहीं रही और 2.59% की कमजोरी के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में इंडिया सीमेंट्स 5.75%, आईडीएफसी (IDFC) फर्स्ट बैंक 5.60%, एबी कैपिटल 4.69% और डाटा पैटर्न्स 4.38% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं उतार-चढ़ाव वाले कारोबारी दिन में कुछ शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली जिसमें सिक्वेंट साइंटिफिक 10.86%, केआईएमएस (KIMS) 5.51%, केईआई (KEI) इंडस्ट्रीज 5.05% और एपीएल (APL) अपोलो 4.24% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 22 जून 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"