साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद
महंगाई के आंकड़े अनुमान से बेहतर होने के बावजूद अमेरिकी बाजार में गिरावट रही। फेड मिनट्स में बैंकिंग सेक्टर की चिंता सामने आयी। फेड मिनट्स के मुताबिक बैंकिंग संकट इस साल मंदी का कारण बनने वाला है। इस साल मंदी शुरू होगी। मिनटस् के मुताबिक अर्थव्यवस्था को संभलने में 2 साल लग सकते हैं। 2023 में जीडीपी (GDP) केवल 0.4% पर रह सकती है।