सोमवार को अमेरिकी बाजार घाटे पर बंद, आज एशिया में मिला-जुला रुख
ग्रीस की जनता द्वारा रविवार को हुए जनमत संग्रह में राहत पैकेज की शर्तों को ठुकराने के चलते हफ्ते के पहले दिन अमेरिकी बाजार में निवेशकों ने बिकवाली की। हालाँकि निचले स्तरों से यह थोड़ा सँभला और अंत में अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट कुछ कम हो गयी।