
आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने एक बहुवर्षीय समझौता किया है।
इन्फोसिस ने बुनियादी ढाँचा सेवाओं और डेटा केंद्रों के प्रबंधन के लिए डेमलर एजी (Daimler AG) से हाथ मिलाया है। इस समझौते के तहत इन्फोसिस डेटाबेस संचालन के साथ-साथ ई-सहयोग और मिडलवेयर सेवाएँ भी मुहैया करायेगी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:45 बजे यह 2.30% की बढ़त के साथ 3309.45 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 23 जुलाई 2014)
Add comment