शेयर मंथन में खोजें

क्लीन साइंस के शेयर के साथ निवेशकों को क्या करना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें जवाब

आलोक रंजन जानना चाहते हैं कि उन्हें क्लीन साइंस के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 108 रुपये के स्तर पर इस स्टॉक में 100 शेयर खरीदे थे और दो साल का निवेश दृष्टिकोण रखा आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि केमिकल सेक्टर में फिलहाल वह “सस्टेनेबल रिकवरी” नहीं दिख रही जिसकी उम्मीद महामारी के बाद की तेजी के दौरान की जा रही थी। चीन अब भी इस सेक्टर में सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरर बना हुआ है और भारत की कंपनियाँ कॉस्ट और स्केलेबिलिटी के मामले में उसके सामने टिक नहीं पा रहीं। ऐसे में, दीपक नाइट्राइट, क्लीन साइंस या अन्य मुख्यधारा की केमिकल कंपनियों से तुरंत कोई बड़ा रिटर्न मिलने की संभावना कम है। कुछ निश (niche) कंपनियाँ, जो खास केमिकल्स बनाती हैं या कंजम्प्शन से जुड़े उत्पादों के लिए काम करती हैं, उनमें आगे चलकर मौके बन सकते हैं। क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी फिलहाल एक दबाव वाले फेज में है। सेक्टर की कहानी भी मिश्रित है — “चाइना प्लस वन” जैसी उम्मीदें अब तक हकीकत में नहीं बदली हैं, और भारत में केमिकल उत्पादन की लागत अभी भी ऊँची है। इसलिए, फिलहाल यह स्टॉक निवेश के लिहाज से केवल लंबी अवधि के धैर्यवान निवेशकों के लिए ही उपयुक्त माना जा सकता है। अल्पावधि में इसमें कोई बड़ा उछाल दिखना मुश्किल है।

(शेयर मंथन, 11 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख