शेयर मंथन में खोजें

कंपनी प्रबंधन से जानें फुजियामा पावर सिस्टम्स आईपीओ के साथ निवेशकों को क्या करना चाहिए?

दिल्ली-एनसीआर आधारित फुजियामा पावर सिस्टम्स लिमिटेड (Fujiyama Power Systems) जल्द ही अपना 28 करोड़ रुपये का आईपीओ (IPO) लेकर आ रही है, जो 13 नवंबर से खुलेगा।

 कंपनी 216 से 228 के प्राइस बैंड में पब्लिक इश्यू ला रही है। सोलर पावर सेक्टर में सक्रिय यह कंपनी मुख्य रूप से रूफ-टॉप सोलर सॉल्यूशंस पर फोकस करती है। कंपनी के चेयरमैन पवन कुमार गर्ग और सीईओ योगेश दुआ ने बताया कि फजियामा पावर की यात्रा 2017 में कंपनी के रूप में शुरू हुई, लेकिन इसका मूल आधार 1992 में रखा गया था, जब दोनों कॉलेज के दिनों में ही इन्वर्टर और बैटरी बिजनेस में उतरे थे। धीरे-धीरे उन्होंने सोलर इन्वर्टर और रूफ-टॉप सोलर सॉल्यूशन पर फोकस किया। पवन गर्ग ने बताया कि कंपनी का मेन स्ट्रीम रूफ-टॉप सोलर सिस्टम्स है। इसमें सोलर पैनल, इन्वर्टर और बैटरी तीनों कंपोनेंट्स कंपनी खुद डिजाइन, डेवलप, मैन्युफैक्चर और डिस्ट्रीब्यूट करती है। उनका कहना है कि आज़मा पावर की सबसे बड़ी ताकत इसकी एंड-टू-एंड सर्विस क्षमता और मजबूत डीलर-डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क है, जो गांवों से लेकर टियर-3 शहरों तक फैला है। 


(शेयर मंथन, 12 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख