शेयर मंथन में खोजें

वीकेजे इन्फ्राडेवलपर्स (VKJ Infradevelopers) को इसलिए मिली निदेशक मंडल की मंजूरी

वीकेजे इन्फ्राडेवलपर्स (VKJ Infradevelopers) के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में कंपनी को अपनी मंजूरी दे दी है।

निदेशक मंडल ने कंपनी के गैर-प्रमोटरों को तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर जारी और आवंटित करने के लिए मंजूरी दी है।
बीएसई में वीकेजे इन्फ्राडेवलपर्स का शेयर शुक्रवार के 130.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 135.00 रुपये पर खुला है। करीब पौने 11 बजे यह 7.45 रुपये या 5.73% की शानदार मजबूती के साथ 137.45 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 147.10 रुपये और निचला स्तर 19.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख