
डॉ. रेड्डीज ने अमेरिकी बाजार में रेवलिमिड की जेनरिक दवा को उतारा है। इस दवा को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए से मंजूरी मिल चुकी है।
कंपनी ने लेनालिडोमाइड कैप्सूल को अमेरिकी बाजार में उतारा है जो रेवलिमिड की जेनरिक दवा के समान है। हैदराबाद की दवा बनाने वाली इस कंपनी ने इस दवा को सीमित वॉल्यूम में बाजार में उतारा है। खास बात यह है कि कंपनी को इस दवा के जेनरिक के लिए एक्सक्लूसिव अधिकार मिला है। कंपनी को 180 दिनों के लिए इस दवा के लिए एक्सक्लूसिव अधिकार मिला है। लेनालिडोमाइड कैप्सूल 2.5 और 20 मिली ग्राम क्षमता में उपलब्ध होगी। इस दवा का इस्तेमाल कई तरह के कैंसर के इलाज में किया जाता है। डॉ. रेड्डीज के उत्तरी अमेरिका जेनरिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क किकुची ने कहा कि, हमें इस बात की खुशी हो रही है कि 6 अलग-अलग क्षमताओं में आने वाली लेनालिडोमाइड कैप्सूल की दो क्षमताओं को बाजार में उतार रहे हैं। साथ ही कंपनी को 180 दिनों के लिए एक्सक्लूसिव अधिकार भी मिला है। कंपनी ने कैंसर की इस दवा को बहुत ही उचित कीमत में बाजार में मुहैया कराया है ताकि मरीजों को आसानी से उपलब्ध हो। जैसा की कंपनी पहले ही सेलजीन (Celgene) के साथ सभी पुराने मामले के निपटारे का ऐलान कर चुकी है। रेवलिमिड बनाने वाली कंपनी सेलजीन ने डॉ. रेड्डीज को सीमित मात्रा में लेनालिडोमाइड कैप्सूल को बेचने के लिए लाइसेंस देने पर राजी हो चुकी है। कंपनी ने सेलजीन के सभी पुराने मामले का निपटारा कर दिया है। सेलजीन के साथ हुए सेटलमेंट में जेनरिक लेनालिडोमाइड कैप्सूल को भी बेचने के लिए लाइसेंस मिला है। डॉ. रेड्डीज 31 जनवरी 2026 से बिना किसी सीमा के अमेरिका में लेनालिडोमाइड कैप्सूल को बेच पाएगी। लेनालिडोमाइड कैप्सूल 6 अलग-अलग क्षमताओं में उपलब्ध होगी। यह 2.5, 5, 10 मिली ग्राम में उपलब्ध होगी जिसमें बोतल की संख्या 28 होगी वहीं 15, 20 और 25 मिली ग्राम क्षमता वाली दवा 21 की संख्या में बोतल में उपलब्ध होगी।
(शेयर मंथन 09 सितंबर, 2022)
Add comment