
साल दर साल आधार पर एक्शन कंस्ट्रक्शन (Action Construction) के 2017 की अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में 23% वृद्धि दर्ज की गयी है।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कमाये गये 3.02 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 3.76 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का राजस्व भी 163 करोड़ रुपये से 23% अधिक 201 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान एक्शन कंस्ट्रक्शन का एबिटा 8.5 करोड़ रुपये से 9% की बढ़त के साथ 9.3 करोड़ रुपये हो गया।
बीएसई में एक्शन कंस्ट्रक्शन के शेयर ने गुरुवार के 73.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हरे निशान में 74.95 रुपये पर शुरुआत की। 68.75 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद करीब 1.50 बजे एक्शन कंस्ट्रक्शन में 3.65 रुपये या 4.99% की कमजोरी के साथ 69.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2017)
Add comment