
एक्वा लॉजिस्टिक्स (Aqua Logistics) जल्दी ही अपनी तीन अधिग्रहित कंपनियों में हिस्सेदारी बेचेगी।
कंपनी की हांग कांग स्थित सब्सीडियरी एक्वा लॉजिस्टिक्स एचके (Aqua Logistics HK) ने अधिग्रहित कंपनियों सीआईटी लॉजिस्टिक्स (CIT Logistics), टीएजी लॉजिस्टिक्स (TAG Logistics) और एजीआई लॉजिस्टिक्स (AGI Logistics) में हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है।
वैश्विक अर्थव्यवस्था में लगातार कमजोरी की वजह से कंपनी ने इन अधिग्रहित कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया है।
यह बिक्री 1 अप्रैल 2013 से प्रभावी होगी, जिसके लिए खरीदारों से बातचीत की प्रक्रिया चल रही है।
कंपनी की यह खबर गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। गुरुवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा और यह 2.60 रुपये तक नीचे चला गया, जो कि इसके 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। यह 3.30% के नुकसान के साथ 2.64 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2013)
Add comment