शेयर मंथन में खोजें

इंडसइंड बैंक का चौथी तिमाही में मुनाफा करीब 50% बढ़ा

इंडसइंड बैंक का चौथी तिमाही में मुनाफे में करीब 50% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बैंक का मुनाफा 1361.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 2043 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं स्टैंडअलोन NII यानी ब्याज से शुद्ध आय 3985 करोड़ रुपये से बढ़कर 4670 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। यह पिछले साल के मुकाबले 17 फीसदी अधिक है।

 बैंक का सकल एनपीए यानी ग्रॉस NPA तिमाही आधार पर 2.06% से घटकर 1.98% के स्तर पर आ गया है। वहीं शुद्ध एनपीए यानी नेट NPA 0.62% से घटकर 0.59% के स्तर पर पहुंच गया है। प्रोविजनिंग सालाना आधार पर 1462 करोड़ रुपये से घटकर 1030 करोड़ रुपये हो गया है। प्रोविजन में 29% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं प्रोविजनिंग तिमाही आधार पर 1064 करोड़ रुपये से घटकर 1030 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। वहीं बैंक ने 14 रुपये डिविडेंड का ऐलान किया है। बैंक के कुल आय में 16 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है और यह 6,823 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं अन्य आय में 15 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है और यह 2,514 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं चौथी तिमाही में ऑपरेटिंग मुनाफा 11 फीसदी वृद्धि के साथ 3379 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,758 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं ब्याज से शुद्ध मार्जिन 4.28% के स्तर पर आ गया है। कंपनी के जमा में 15 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह 3.36 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

(शेयर मंथन, 24 अप्रैल, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"