शेयर मंथन में खोजें

एंकर नैनो पावर बैंक : देखन में छोटन लगे, चार्ज करे भरपूर

एंकर नैनो पावर बैंक, जिसे कंपनी एंकर आईफोन 15 पोर्टेबल चार्जर भी कहती है, एक आकर्षक और कुशल चार्जिंग उपकरण है, जो आधुनिक स्मार्टफोन और गैजेट आदि को चार्ज करने के लिए तैयार किया गया है।

इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका एकदम छोटा आकार। इसे परखने के लिए हमने इसे अमेजन इंडिया पर ₹2,487 में खरीदा, जो इसकी मूल कीमत ₹5,598 से 55% छूट पर है।

इस पावर बैंक की प्रमुख विशेषताएँ

तेज चार्जिंग : इसमें दो यूएसबी-सी पोर्ट दिये गये हैं जो पावरआईक्यू 3.0 तकनीक से 22.5 वाट की शक्ति प्रदान करते हैं। इससे आईफोन 15, सैमसंग एस22/23, आईपैड प्रो/एयर, एयरपॉड्स और इसी तरह के अन्य उपकरणों को तेजी से चार्ज कर पाना संभव होता है। पावर बैंक में कितनी चार्जिंग बाकी बची है, इसे देखने के लिए चार छोटे एलईडी बल्ब (LED indicators) हैं और एक छोटा बटन भी है। बटन दबाने पर ये चार एलईडी बल्ब बैटरी की बाकी बची क्षमता को बताते हैं - प्रत्येक बल्ब 25% चार्ज को दर्शाता है, जिससे आप आसानी से देख सकते हैं कि पावर बैंक में कितना चार्ज बाकी है।
संक्षिप्त डिजाइन : इसकी लंबाई 7.5 सेंटीमीटर, चौड़ाई लगभग 3.5 सेंटीमीटर और ऊँचाई केवल 2.5 सेंटीमीटर है। यह इतना छोटा है कि इसे आप आराम से अपनी जेब में भी रख सकते हैं। इसका वजन लगभग 100 ग्राम ही है।
इसमें एक यूएसबी-सी कनेक्टर लगा हुआ आता है, जिससे बिना कोई अलग केबल लगाये इसे सीधे मोबाइल, चार्जर या अन्य किसी उपकरण के सी टाइप पोर्ट में लगाया जा सकता है। काम हो जाने के बाद यह कनेक्टर मोड़ा भी जा सकता है, जिससे वह बाहर की ओर निकला हुआ नहीं रहे। साथ ही, एक अन्य सी पोर्ट भी है, जिसे साथ में दिये हुए यूएसबी-सी से यूएसबी-सी (USB-C to USB-C) केबल के जरिये इस्तेमाल किया जा सकता है।
चार्ज करने की क्षमता : इसकी बैटरी 5,000 एमएएच की है। पर एंकर के अनुसार ही, बैटरी सेल और कन्वर्जन सर्किट में 30% से 45% तक ऊर्जा का नुकसान होने के चलते पूरी तरह चार्ज किया गया एंकर नैनो पावर बैंक किसी उपकरण को लगभग 2,750 एमएएच से 3,500 एमएएच तक चार्ज कर सकता है। व्यावहारिक रूप में हमने देखा कि यह आपके मोबाइल फोन को शून्य से लगभग 50-60% तक चार्ज कर सकता है। इस तरह, यह दिन के उन आखिरी घंटों के लिए वरदान बन सकता है, जब आप कहीं बाहर होते हैं और मोबाइल की बैटरी जवाब दे जाती है।
सुरक्षित और टिकाऊ : एंकर इस तरह के इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों में उच्च-गुणवत्ता वाले एक ब्रांड के रूप में प्रतिष्ठित है। यह नैनो पावर बैंक अपने ब्रांड की प्रतिष्ठा के अनुसार ही लग रहा है, जो पहली नजर में एक सुरक्षित और टिकाऊ उत्पाद दिखता है।
वारंटी और सर्विस : इस नैनो पावर बैंक 24 महीने की वारंटी है। हालाँकि अमेजन इंडिया में दी हुई लिस्टिंग में 12 महीने की वारंटी ही बतायी गयी है, पर इसके बॉक्स पर 24 महीने का वारंटी लिखी है। हमने एंकर के इंडिया सपोर्ट को ईमेल भेज कर पूछा तो उन्होंने पुष्टि की कि कंपनी इस पर 24 महीने की ही वारंटी दे रही है। अमेजन इंडिया ने इसके खराब निकलने पर 10 दिनों के भीतर सर्विस सेंटर से बदलने की नीति लागू रखी है।
यह पावर बैंक स्टाइल, कहीं ले जाने में आसानी और प्रदर्शन के लिहाज से तेज चार्जिंग का शानदार संयोजन है। घर से बाहर रहने पर अगर यह आपकी जेब या पर्स में रखा है, तो आप अपने मोबाइल की बैटरी खत्म होने की चिंता से मुक्त रह सकते हैं।
पर हाँ, ध्यान रखें कि अगर आपने मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए इसके फोल्डेबल कनेक्टर को सीधे फोन के यूएसबी सी पोर्ट से लगा रखा है, तो आपको फोन और पावर बैंक दोनों को साथ-साथ पकड़ कर रखने की जरूरत होगी। कुल मिला कर एक विश्वसनीय बैकअप की आवश्यकता के लिए एंकर नैनो पावर बैंक एक बेहतरीन निवेश है।
अधिक जानकारी के लिए या खरीदने के लिए अमेजन इंडिया के इस लिंक पर जायें - https://amzn.to/4mSYJJj

(शेयर मंथन)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख