अदाणी समूह की 10 में से 8 कंपनियों में लगा लोअर सर्किट, समूह के 3.64 लाख करोड़ रुपये डूबे
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में मंगलवार (04 जून) को उम्मीद से कम सीटें मिलने के संकेत के बाद भारतीय शेयर बाजार धड़ाम हो गये। इससे एक तरफ जहाँ बाजार के ज्यादातर शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, वहीं अदाणी समूह की ज्यादातर कंपनियों के स्टॉक में लोअर सर्किट लग गया। इसे समूह की कुल पूँजी में 3.64 लाख करोड़ रुपये डूब गये।