अदित्य बिड़ला फैशन रिटेल पर निवेशक रोहित जी का सवाल है। उनके पास 5000 शेयर हैं और खरीद भाव 76 रुपये है। अगर तकनीकी दृष्टिकोण से देखें तो इसका निचला स्तर 72.5 रुपये पर है, जिसे जोखिम प्रबंधन का बिंदु माना जा सकता है।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि बड़े टाइमफ्रेम पर देखें तो इसमें पहले से बने गैप अभी भी महत्वपूर्ण हैं, लेकिन हाल का वी-डीएनए पैटर्न इस बात का संकेत देता है कि इसमें अच्छे मूवमेंट की संभावना है। सेक्टर की बात करें तो यह रिटेल सेक्टर से जुड़ा है, जो उपभोग (कंजम्प्शन) आधारित उद्योग का हिस्सा है। इस सेक्टर की मांग लंबे समय तक बनी रहती है और इसमें वृद्धि की संभावनाएं प्रबल हैं। हालांकि कंपनी के फंडामेंटल्स में बिक्री और मुनाफे की बड़ी छलांग अभी तक नहीं दिखी है, लेकिन इसके प्रोडक्ट्स बाज़ार में मजबूत ब्रांड वैल्यू रखते हैं। खासतौर पर लाइफस्टाइल सेगमेंट में कंपनी की पकड़ मजबूत है। आइए, शोमेश कुमार की इस टिप्पणी में देखते हैं कि इस शेयर की चाल आने वाले दिनों में किस तरह की रह सकती है।
(शेयर मंथन, 27 अगस्त 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)