शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

रेलटेल शेयरों में आगे निवेशकों को क्या करना चाहिए, 2026 तक क्या उम्मीद रखें?

राहुल जानना चाहते हैं कि उन्हें रेलटेल (RailTel Share) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि फिलहाल रेलटेल का वैल्यूएशन धीरे-धीरे नॉर्मलाइजेशन की तरफ बढ़ता दिख रहा है। अगर मौजूदा ग्रोथ ट्रेंड को थोड़ा व्यावहारिक नजरिये से देखें और मान लें कि आगे चलकर प्रॉफिट ग्रोथ 15% के आसपास स्थिर होती है, तो ऐसे में 25–30 गुना का वैल्यूएशन इस बिज़नेस के लिए उचित माना जा सकता है। इसका मतलब यह है कि शॉर्ट टर्म में करीब 8–10% तक का डाउनसाइड संभव है, जो सिर्फ वैल्यूएशन कूल-ऑफ या नॉर्मलाइजेशन की वजह से हो सकता है। 2026 के नजरिये से रेलटेल में मध्यम लेकिन स्थिर रिटर्न की संभावना दिखती है, बशर्ते कंपनी 12–15% से ऊपर की ग्रोथ बनाए रखे। इससे नीचे जाने पर दबाव बढ़ेगा, लेकिन उससे बहुत ज्यादा गिरावट तब तक नहीं दिखनी चाहिए, जब तक ग्रोथ पूरी तरह पटरी से न उतरे। इसलिए निवेशकों को भाव से ज्यादा, आने वाले क्वार्टर के नंबर्स और ग्रोथ ट्रेंड पर फोकस करना चाहिए। वही तय करेगा कि रेलटेल का अगला कदम ऊपर की तरफ होगा या एक और वैल्यूएशन एडजस्टमेंट देखने को मिलेगा।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख