शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

Max Healthcare Share: मौजूदा भाव पर खरीदारी सही? जानिए एक्सपर्ट शोमेश कुमार की राय

सूरज पांडे जानना चाहते हैं कि मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare) क्या मौजूदा भावों पर इसे लंबी अवधि के लिए खरीदा जा सकता है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि इस पर विचार करते हुए सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि यह शेयर शुरू से ही ऊँचे वैल्यूएशन पर ट्रेड करता रहा है और अभी भी सस्ता नहीं कहा जा सकता। ऐसे में इस स्टॉक को देखते समय “विद अ पिंच ऑफ साल्ट” यानी थोड़ी सावधानी के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। असल समस्या तब आती है जब कोई शेयर 75-80 या उससे भी ज्यादा P/E मल्टीपल पर पहुँच जाता है और उसी समय कंपनी की ग्रोथ रेट 15% के आसपास सिमट जाती है। ऐसे हालात में वेल्थ क्रिएशन की संभावना काफी सीमित हो जाती है। या तो निवेशक को लंबे समय तक रिटर्न नहीं मिलता, या फिर वैल्यूएशन करेक्शन के चलते रिटर्न नेगेटिव भी हो सकता है। यही जोखिम मैक्स हेल्थकेयर जैसे हाई वैल्यूएशन स्टॉक्स में हमेशा बना रहता है।

ट्रेडिंग के मौके हो सकते हैं, निवेश में सावधानी जरूरी

मैक्स हेल्थकेयर एक अच्छी कंपनी जरूर है, सेक्टर भी मजबूत है, लेकिन मौजूदा ऊँचे वैल्यूएशन पर लंबी अवधि के निवेश में जोखिम नजर आता है। इसलिए निवेश करने से पहले वैल्यूएशन, ग्रोथ और अपने रिस्क प्रोफाइल को ध्यान में रखते हुए फैसला लेना ज्यादा बेहतर रहेगा।

(शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख