जापान की कार निर्माता कंपनी निसान (Nissan) ने डटसन (Datsun) ब्रांड के तहत नयी कार पेश की है। 
 कंपनी ने हैचबैक श्रेणी में डटसन गो (Datsun Go) कार को पेश किया है। कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है। इस पाँच सीटर हैचैबक में मोबाइल डॉक सिस्टम की सुविधा भी दी गयी है। 
गौरतलब है कि भारतीय बाजार में यह कार अगले वर्ष तक ही उपलब्ध होगी। इसकी शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये के आसापास बतायी जा रही है।  (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2013)
						
						
						
						
						
						
						
						
						
Comments