शेयर मंथन में खोजें

एक्सपर्ट से जानें क्या लक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों को मौजूदा स्तरों पर खरीदारी सही है?

सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें लक्स इंडस्ट्रीज (Lux Industries) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि वर्तमान स्तरों पर ऐसा नहीं लगता कि बहुत बड़ा नकारात्मक जोखिम बचा हुआ है। इनरवियर और होजियरी सेगमेंट में अब धीरे-धीरे डिमांड वापस आती दिख रही है। एक समय था जब यही सवाल उठता था कि इस सेक्टर में खरीददार क्यों नहीं हैं और डिमांड क्यों कमजोर है। अब वह स्थिति काफी हद तक बदल चुकी है। डिमांड आई है, भले ही बहुत आक्रामक न हो, लेकिन स्थिर है।

इस सेगमेंट में 5-6% का मार्जिन भी अच्छा और सस्टेनेबल माना जाता है, और लक्स इंडस्ट्रीज फिलहाल इसी दायरे में काम कर रही है। अगर सेल्स ग्रोथ की बात करें तो कंपनी अब 12-16% की रेंज में वापस आती दिख रही है, जो कि प्री-कोविड नॉर्मल के करीब है। लगभग 15% की सेल्स ग्रोथ और उसके अनुरूप प्रॉफिटेबिलिटी यह संकेत देती है कि मौजूदा स्तरों से बहुत ज्यादा नेगेटिविटी नहीं होनी चाहिए। इसी वजह से यह कहा जा सकता है कि यहां से एक इनफ्लेक्शन पॉइंट बन सकता है, बशर्ते कंपनी आने वाले क्वार्टर्स में इस ग्रोथ को मेंटेन कर पाये। 

क्या मौजूदा स्तरों पर खरीदारी सही है?

वैल्यूएशन के नजरिये से देखें तो अगर कंपनी अपने मौजूदा प्रदर्शन को रिजल्ट्स में भी बनाए रखती है, तो लगभग 1000 रुपये के आसपास का वैल्यूएशन ठीक बैठता है। यानी अगर नतीजे बहुत ज्यादा खराब नहीं आते, तो शेयर को इन स्तरों पर सपोर्ट मिलना चाहिए। हालांकि रिस्क को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अगर रिजल्ट्स निराश करते हैं, तो 1000 रुपये के नीचे करीब 20% तक का डाउनसाइड भी संभव है, यानी 800 रुपये के आसपास तक गिरावट का जोखिम बना रह सकता है। इसलिए निवेशकों को इस लेवल को अहम रिस्क जोन मानकर चलना चाहिए। 

यह कहा जा सकता है कि लक्स इंडस्ट्रीज इस समय बहुत ज्यादा महंगे वैल्यूएशन पर नहीं है। 25-26 के पीई मल्टीपल को अत्यधिक एक्सपेंसिव नहीं कहा जा सकता, खासकर तब जब डिमांड और सेल्स ग्रोथ नॉर्मलाइज हो चुकी हो। आगे का असली खेल इस बात पर निर्भर करेगा कि कंपनी प्रतिस्पर्धा को कैसे हैंडल करती है और मार्जिन व ग्रोथ में कितना और सुधार ला पाती है। अगर यह सुधार जारी रहता है, तो मौजूदा स्तरों से कंपनी का भविष्य धीरे-धीरे बेहतर होता दिख सकता है।


(शेयर मंथन, 01 जनवरी 2026)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख