Avenue Supermarts Share: इस Stock के बारे में जानें Expert शोमेश कुमार की सलाह
सिद्धेश वैरागी: डी मार्ट (D-Mart) में लंबी अवधि में निवेश के लिए नजरिया बताइये?
सिद्धेश वैरागी: डी मार्ट (D-Mart) में लंबी अवधि में निवेश के लिए नजरिया बताइये?
चांदी में रैली सोने के बाद आती है। सोने में तेजी आ चुकी है, लिहाजा चांदी में भी आनी थी। अभी यह चल रही है। जो भी निवेशक कमोडिटी में ट्रेडिंग कर रहे हैं उन्हें गिरावट पर खरीदने की रणनीति के तहत काम करना चाहिये।
हमारे देश की आटी कंपनियों ने अच्छे नतीजे दिये हैं, इसलिये हमारे यहाँ स्थिति खराब नहीं है। नैस्डैक से भी बहुत बुरे संकेत नहीं मिल रहे हैं। इसलिए आने वाले समय में आईटी इंडेक्स के बारे में मैं चिंतित नहीं हूँ।
निफ्टी में 17800 के नीचे का स्तर आता है तो उसके बाद 17200-17300 का स्तर ज्यादा दूर नहीं रह जाता है। मेरा ये आकलन बाजार के बंद भाव के आधार पर है।
सोने का चार्ट देखकर लग रहा है कि इसमें अभी थोड़ी सी और रैली बाकी है। सोने में हमने अच्छे स्तर देखे हैं इसके बाद इसे कंसोलिडेट करना चाहिये। सोने में निवेश मौजूदा स्तरों पर तो मुझे नहीं लगता है कि करना चाहिये।
डॉलर इंडेक्स में डाउन ट्रेंड है, लेकिन इसमें 98 से 102 का रेंज आना चाहिये। हो सकता है इसमें थोड़ा बाउंस देखने को मिले 104 की तरफ।