शेयर मंथन में खोजें

दोपहर के कारोबार में बाजार में कमजोरी

भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में कमजोरी का रुख है।

निफ्टी (Nifty) 6300 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे है।

दोपहर 1:20 बजे सेंसेक्स 37 अंक यानी 0.17% की कमजोरी के साथ 21,157 पर है। निफ्टी 18 अंक यानी 0.29% की कमजोरी के साथ 6295 पर है। सीएनएक्स मिडकैप में 0.23% की कमजोरी है। बीएसई मिडकैप में 0.13% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.48% की बढ़त है। आज के कारोबार में पावर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स क्षेत्रों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख है।
क्षेत्रो के लिहाज से आज रियल्टी क्षेत्र में सबसे ज्यादा 1.28% की गिरावट है। आईटी में 0.73%, बैंकिंग में 0.56%, टीईसीके में 0.46%, पावर में 0.20%, हेल्थकेयर में 0.18% और कैपिटल गुड्स में 0.09% की कमजोरी है। तेल-गैस में 0.01% की मामूली कमजोरी है। दूसरी ओर, धातु में 0.68% की मजबूती है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.47%, एफएमसीजी में 0.41% और ऑटो में 0.29% की बढ़त है।  (शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2013) 
 
 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख