हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 595, निफ्टी 181 अंक चढ़ कर बंद
वैश्विक बाजारों से सोमवार (06 नवंबर) को दमदार संकेत देखने को मिले। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में लगातार पाँचवे दिन तेजी रही। 225 अंकों की उछाल के साथ डॉव जोंस 34,000 के पार निकला। S&P 500 1% और नैस्डैक पर भी 1.4% की तेजी देखने को मिली। अमेरिकी बाजार में 1 साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी रही। पिछले हफ्ते डॉव जोंस 5%, S&P 500 5.9% और नैस्डैक 6.6% मजबूती के साथ बंद हुए।