बाजार में पुलबैक तेजी के संकेत, 22000 के स्तर पर रखें नजर : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक सोमवार को कमजोर वैश्विक धारणा के बीच हमारे बाजार में भी तीव्र करेक्शन देखने को मिला। निफ्टी में 3% से अधिक की गिरावट आयी, जबकि सेंसेक्स 2200 अंकों से ज्यादा टूट गया।