बाजार में बनी है पुलबैक की संरचना, अहम स्तरों को समझ कर सौदे लें कारोबारी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बेंचमार्क सूचकांक में मंगलवार (29 अक्तूबर) को विभिन्न क्षेत्रों में पीएसयू बैंक सूचकांक का शानदार प्रदर्शन रहा और इसमें 3% से अधिक की उछाल आयी, जबकि ऑटो और फार्मा सूचकांक 1% से ज्यादा टूट गये।