दैनिक चार्ट पर मंदी का संकेत, तो तेजी के लिए 25320 का स्तर टूटना जरूरी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मंगलवार को मानक सूचकांकों में कारोबारी सत्र के दौरान अस्थिरता देखने को मिली। निफ्टी 72 अंकों की बढ़त के साथ बंंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 158 अंकों की तेजी आयी।