बाजार में किसी भी तरफ बड़ी चाल के लिए तैयार रहें कारोबारी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक तकनीकी तौर से बाजार ने दैनिक चार्ट पर भरोसेमंद वापसी की है और वर्तमान में 20 दिनों के एसएमए (शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज) के ऊपर आराम से ट्रेड कर रहा है, जो कि बड़े पैमाने पर सकारात्मक है।