शेयर मंथन में खोजें

रिटायरमेंट के लिए निवेश जरूरी, केवल बचत करना काफी नहीं : यूटीआई के पेशोतन दस्तूर से बातचीत

यूटीआई के प्रेसिडेंट एवं सेल्स प्रमुख पेशोतन दस्तूर ध्यान दिलाते हैं कि हम भारतीय बचत करने में तो आगे रहते हैं, पर निवेश करने में गलती कर जाते हैं।

रिटायरमेंट के बाद भी अब एक लंबी उम्र होती है, जिसके लिए म्यूचुअल फंडों में निवेश जरूरी है। प्रस्तुत है पेशोतन दस्तूर से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

(शेयर मंथन, 19 मार्च 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख