शेयर मंथन में खोजें

इक्विटी म्‍यूचुअल फंड में रिकॉर्ड 83.42% निवेश, शेयर बाजार में बढ़ा आकर्षण

शेयर बाजार के प्रति लोगों के आकर्षण में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। ऐसे लोग जिन्‍हें शेयर बाजार की समझ नहीं है या कम है, मगर बाजार की तेजी का फायदा उठाना चाहते हैं।

वे समझ गए हैं बैक के बचत खाते या एफडी से कहीं ज्यादा रिटर्न उन्हें शेयर बाजार से मिल सकता है। नतीजा, इस साल मई में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में एसआईपी के जरिए निवेश रिकॉर्ड ऊँचाई पर पहुँच गया है।

इक्विटी म्यूचुअल फंड में रिकॉर्ड निवेश

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (एएमएफआई) के आँकड़ों बताते हैं कि इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 83.42% बढ़ा है। मई में लोगों ने म्यूचुअल फंड्स में 34,697 करोड़ रुपये का निवेश किया है जो अब तक का रिकॉर्ड है।

बढ़ा एसआईपी का आकर्षण

एम्फी के आँकड़े बताते हैं कि मई में 20,904 करोड़ रुपये एसआईपी के जरिये आये, जबकि अप्रैल में ये आँकड़ा 20,371 करोड़ रुपये था। खबरों के मुताबिक, अप्रैल 2024 में पहली बार मासिक एसआईपी से निवेश 20,000 करोड़ रुपये के पार निकला।

सेक्टोरल और थीमैटिक फंड

आँकड़े बताते हैं कि मई 2024 में पहली बार इक्विटी म्यूचुअल फंड में नेट फ्लो 30,000 करोड़ रुपये के पार निकल गया। ओपन-एंडेड इक्विटी फंड में सेक्टोरल और थीमैटिक फंडों के जरिए निवेश बढ़ा है जिसमें मई के दौरान 19,213.43 करोड़ रुपये का नेट फ्लो था।

स्मालकैप बना पहली पसंद

लोगों का निवेश स्मॉल और मिडकैप फंड में बढ़ा है। मई में स्मॉलकैप में 2724.67 करोड़ रुपये और मिडकैप में 2605.70 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। एम्फी की रिपोर्ट के मुताबिक लार्ज-कैप फंड में निवेशकों की रुचि घटी है। इसलिए मई में इस फंड श्रेणी में लोगों का निवेश सिर्फ 663.09 करोड़ रुपये ही रहा। अप्रैल 2024 में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 16.42% घटकर 18,917.08 करोड़ रुपये रह गया।

सेक्टोरल फंड्स में बढ़ा निवेश

फंड निवेश (करोड़ रुपये)

मल्टी कैप 2644.88

लार्ज कैप 663.09

लार्ज एंड मिड कैप 2396.91

मिड कैप 2605.70

स्मॉल कैप 2724.67

डिविडेंड यील्ड 445.27

वैल्यू/कॉन्ट्रा 1404.34

सेक्टोरल/थीमैटिक 19213.43

फ्लेक्सी कैप 3155.07

(शेयर मंथन, 11 जून 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"