सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें हैप्पिएस्ट माइंड्स (Happiest Minds) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि कंपनी के फंडामेंटल्स की बात करें तो हैप्पिएस्ट माइंड्स का लेटेस्ट रिजल्ट बहुत मजबूत नहीं रहा। सेल्स में करीब 9% की ग्रोथ रही है, लेकिन यह ग्रोथ आईटी सेक्टर के लिए किसी भी हालत में बहुत मज़बूत नहीं कही जा सकती। प्रॉफिट ग्रोथ भी सीमित रही है। वैल्यूएशन 40x तक पहुंच चुका है, जो बताता है कि कंपनी पहले से ही प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है और इस वैल्यूएशन को सही ठहराने के लिए तेज़ ग्रोथ दिखाना जरूरी है। लेकिन फिलहाल ग्रोथ उस स्तर की नहीं है, जिससे निवेशकों की उम्मीदें कमजोर पड़ी हैं। स्टॉक में फिलहाल दम कमजोर है और नई तेजी की शुरुआत कंपनी के नतीजों और सेक्टर की रिकवरी पर निर्भर करेगी। निवेशक सावधानी से आगे बढ़ें और 490 के नीचे क्लोजिंग को जोखिम संकेत मानें, जबकि 525 रुपये के ऊपर का मूव थोड़ी मजबूती दिखा सकता है।
(शेयर मंथन, 22 नंवबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)