विशेषज्ञ से जानें सुला वाइनयार्ड्स शेयर निवेश रणनीति क्या अपनानी चाहिए?
सुभाष राय जानना चाहते हैं कि उन्हें सुला वाइनयार्ड्स के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 330 रुपये के स्तर पर खरीदारी की थी, लेकिन शेयर में लगातार गिरावट के चलते अब नुकसान बढ़ गया है। सवाल यह है कि क्या एवरेजिंग करनी चाहिए या फिर धैर्य रखना बेहतर रहेगा? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?