शेयर मंथन में खोजें

निफ्टी (Nifty) के लिए 5535-5500 पर सहारा

राजीव रंजन झा : कल भारतीय बाजार ने फिर से कुछ सकारात्मक संकेत दिये जो वापस सँभलने की कोशिश का इशारा करते हैं, लेकिन अमेरिकी बाजार में कल आयी तीखी गिरावट से सेंसेक्स (Sensex) - निफ्टी (Nifty) की यह कोशिश बीच में ही अटक सकती है।
कल कमजोर आर्थिक आँकड़ों के चलते अमेरिकी बाजार में शुरू हुई गिरावट उस वक्त तीखी हो गयी, जब बोस्टन मेराथन में बम धमाकों से तीन लोगों के मरने की खबर आयी। डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 266 अंक या 1.79% अंक फिसल गया। इसके चलते आज भारतीय बाजार भी कमजोर शुरुआत कर सकता है। हालाँकि एशियाई बाजारों में कोई दहशत या घबराहट जैसी स्थिति नहीं है, इसलिए उम्मीद करनी चाहिए कि भारतीय बाजार भी शुरुआती गिरावट में ज्यादा नुकसान नहीं उठायेगा। 
पिछले हफ्ते बुधवार 10 अप्रैल की सुबह मैंने लिखा था कि “निफ्टी के लिए 5400 के ऊपर कहीं सहारा ले सकने की संभावना अच्छी-खासी है।” उसी दिन, यानी 10 अप्रैल को निफ्टी ने सुबह-सुबह 5477 का एक निचला स्तर छूने के बाद वापसी की और उसके बाद से 5500 के आसपास सहारा लेता रहा है। इसके बाद 11 अप्रैल को मैंने लिखा था कि अगर अगले एक-दो दिनों में सेंसेक्स बुधवार के निचले स्तर 18,173 को न तोड़े, तो यह राय और पुख्ता होगी कि शायद सेंसेक्स नवंबर 2012 की तलहटी के आसपास सहारा लेकर पलट जाये। लेकिन कल सोमवार को सेंसेक्स 18,144 तक फिसला, हालाँकि इसके बाद सँभल कर हरे निशान में रहा। इसके पिछले सत्र यानी शुक्रवार की तुलना में कल सेंसेक्स और निफ्टी ने एक तरफ निचली तलहटी बनायी, तो दूसरी ओर ऊपरी शिखर बनाया। इस तरह इन दिग्गज सूचकांकों ने बुलिश एनगल्फिंग कैंडल की संरचना बनायी है। यह फिलहाल बेहद छोटी अवधि के लिए गिरावट थमने का संकेत हो सकता है। लेकिन इसके लिए जरूरी होगा कि सेंसेक्स-निफ्टी सोमवार के निचले स्तर को आज न तोड़ें और ऊपरी स्तर पार कर जायें।
इस लिहाज से पहले तो आज सुबह 5500 के स्तर पर नजर रहेगी। अगर निफ्टी इसके नीचे न जाये तो यह उम्मीद बनी रहेगी कि शुरुआती गिरावट के बाद निफ्टी फिर से सँभले और सोमवार की चाल को आगे बढ़ाने की कोशिश करे। लेकिन अगर निफ्टी का बेहद छोटी अवधि का चार्ट देखें तो आज के कारोबार में इसका पहला सहारा 5545-5550 के आसपास होना चाहिए। शायद यह सहारा शुरुआती कारोबार में ही टूट जाये, लेकिन अगर यह 5535 के भी नीचे जाने लगे तो मौजूदा वापस उछाल फिर से खतरे में पड़ सकती है। लेकिन अंतिम रूप से 5500 पर ही नजर होगी और उससे नीचे जाने पर अंदेशा बनेगा कि शायद अगली गिरावट में यह फिर से नयी निचली तलहटी बनाने की ओर बढ़ जाये। 
वहीं अगर यह शुरुआती गिरावट से उबरने के बाद 5560 के ऊपर टिकने का रुझान दिखाये तो आज या आने वाले सत्रों में करीब 5600 का स्तर एक बार छू लेने की उम्मीद तो रखी जा सकती है। हालाँकि कल भी निफ्टी ने दिन के ऊपरी स्तरों पर कुछ थकान महसूस की थी। दिन के निचले स्तर 5500 से अच्छी वापसी करने के बाद यह 5600 के बेहद करीब 5593 तक जा कर अटक गया। पिछले हफ्ते भी निफ्टी को कई बार 5600 के आसपास बाधा मिली है। इसलिए अभी यह देखना दिलचस्प रहेगा कि मौजूदा वापस उछाल (पुल बैक) में यह 5600 को पार करता है या एक बार फिर अटक जाता है।
ऊपर की ओर 5610-15 के दायरे में बाधा मिलने की काफी संभावना रहेगी और इसके आगे जाने पर करीब 5650 पर कहीं ज्यादा मजबूत बाधा होगी। दरअसल अभी 200 एसएमए (5653) और 20 एसएमए (5648) इसके आसपास हैं। अगले 1-2 दिनों में यह 5615 के ऊपर निकल कर मजबूती दिखाये तो 5650, 5700 और 5750 इसके अगले पड़ाव होंगे।  दरअसल 5650 पार करने पर 5750 तक चढ़ने की मजबूत संभावना बन जायेगी, लेकिन उससे ऊपर जाने की उम्मीद रखने का कोई कारण फिलहाल नहीं दिखता। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"