शेयर मंथन में खोजें

कहीं 200 हफ्तों के मूविंग एवरेज पर अटक न जाये निफ्टी (Nifty)

राजीव रंजन झा : कल बाजार ने एक अच्छी वापसी की, जिसमें सेंसेक्स (Sensex) ने तेजी के चार शतक लगा दिये और निफ्टी (Nifty) भी बढ़त का सैंकड़ा पार कर पाया।
केवल चार दिनों में 5755 के ठीक पिछले शिखर से गिर कर 5254 तक फिसलने के बाद यह हरियाली बाजार को कुछ राहत जरूर देती है। क्या अब एक ठीक-ठाक वापस उछाल (पुल बैक) की गुंजाइश बनती है? बाजार में कुछ विश्लेषक इसकी उम्मीद जरूर करने लगे हैं। लेकिन इस उम्मीद पर भरोसा करने से पहले मेरी सलाह होगी कि जरा 200 हफ्तों के सिंपल मूविंग एवरेज पर निगाह डाल ली जाये। ये एकदम लंबी अवधि का संकेतक है और आम तौर पर इसकी चर्चा करने की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन कई सालों या कम-से-कम कई महीनों बाद चर्चा में आने वाला यह संकेतक संयोग से इस समय प्रासंगिक हो चला है।
लेकिन उससे पहले जरा एकदम छोटी अवधि की बात कर लें। बेशक कल सेंसेक्स ने 407 अंक की छलांग लगायी और निफ्टी 106 अंक चढ़ गया, लेकिन इसके बावजूद इसने दैनिक चार्ट पर निचली तलहटी बनाना जारी रखा। अगर निफ्टी ने गुरुवार की मजबूती शुक्रवार को जारी रखने का रुझान दिखाया भी तो बुधवार का ऊपरी स्तर 5504 इसके लिए बाधा का काम करेगा। इसका 10 दिनों का सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) कल के बंद स्तर के हिसाब से 5517 पर है। लेकिन यह हर दिन नीचे आ रहा है, लिहाजा यह भी 5500 या इसके थोड़ा ऊपर ही बाधा बन कर मौजूद रहेगा। दैनिक चार्ट पर 20, 50 और 200 दिनों के एसएमए की तो अभी बात ही न करें, वे मौजूदा स्तर से काफी ऊपर हैं। इसका 20 एसएमए भी 5646 पर है।
करीब 5500 के स्तर से भी पहले 5450 के पास एक बाधा मिलेगी। अगर हम यह मान लें कि कल के निचले स्तर 5254 पर इसने एकदम छोटी अवधि की एक तलहटी बनायी है, तो 6093 के पिछले शिखर से 5254 तक की गिरावट की 23.6% वापसी 5452 पर बनती है। अगर यह मुकाम पार हो, तब 38.2% वापसी यानी 5575 पर अगली बाधा मानी जायेगी।
फिलहाल अगर 5254 का स्तर जब तक न टूटे, तब तक यह मान कर चल सकते हैं कि निफ्टी मोटे तौर पर 5250-5500 को अपना तात्कालिक कारोबारी दायरा बनाने की कोशिश करेगा। दूसरी ओर अगर यह 5250 के नीचे फिसलने लगा तो यह साफ संकेत होगा कि बाजार इन स्तरों पर भी ठहरने के लिए तैयार नहीं है।
अब बात 200 हफ्तों के मूविंग एवरेज (डब्लूएमए) की। अभी यह 5441 पर है और इसके ऊपर लौट कर पाना या इसके नीचे अटक जाना आने वाले दिनों में निफ्टी की चाल के लिए बड़ा महत्वपूर्ण हो सकता है। दरअसल इसे लेकर यहाँ एक उम्मीद और एक चिंता बन रही है।  पिछले कई मौकों पर निफ्टी 200 डब्लूएमए के नीचे जाने के बाद चार-छह हफ्तों के अंदर ही उबर गया है। इसलिए उम्मीद यह कि शायद एक बार फिर निफ्टी 200 डब्लूएमए के कुछ ऊपर-नीचे दो-चार हफ्ते गुजारने के बाद वापस सँभले। लेकिन चिंता यह है कि बहुत-से मौकों पर जब निफ्टी 200 डब्लूएमए के नीचे अटका है तो इसने दबाव का लंबा दौर झेला है। ऐसे दौर कुछ महीनों से लेकर कुछ सालों तक चले हैं। Rajeev Ranjan Jha 
(शेयर मंथन, 23 अगस्त 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"