फ्यूचर सप्लाई (Future Supply) ने 199 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है।
कंपनी ने यह पूँजी प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 1 लाख रुपये प्रति वाले गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करके जुटायी है। इन डिबेंचरों को केयर रेटिंग्स ने एए- (डबल ए - ; स्थिर दृष्टिकोण) रेटिंग दी है।
उधर बीएसई में फ्यूचर सप्लाई का शेयर 648.00 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 647.10 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में यह 650.00 रुपये और 642.00 रुपये के दायरे में रहा है। करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 6.00 रुपये 0.93% की कमजोरी के साथ 642.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2018)
Add comment