
एचडीएफसी लाइफ (HDFC) इंश्योरेंस की प्रोमोटर एबीआरडीएन (abrdn) ने कंपनी में पूरा हिस्सा बेच दिया है। कंपनी ने समूची हिस्सेदारी बेचकर 2069 करोड़ रुपये जुटाए हैं। प्रोमोटर abrdn ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में 1.66 फीसदी की समूची हिस्सेदारी बेचकर बाहर हो गई है। कंपनी ने यह हिस्सेदारी खुले मार्केट के जरिए बेची है।
प्रोमोटर abrdn ने 3.56 करोड़ शेयरों की बिक्री की है। कंपनी ने 15 अलग-अलग ब्लॉक डील के जरिए शेयरों की बिक्री की है। शेयरों की यह बिक्री प्रोमोटर abrdn ने अपने सहयोगी abrdn (मॉरिशस होल्डिंग) के जरिए की है। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों के खरीदारों में एसबीआई (SBI MF) म्यूचुअल फंड, निप्पॉन इंडिया एमएफ बीएनपी (BNP) पारिबास आर्बिट्राज, बोफा (BofA ) सिक्योरिटीज यूरोप एसए (SA), सोसायटी जनरल, मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर, नॉर्गेज बैंक दूसरे खरीदारों में शामिल हैं। बीएसई (BSE) पर बल्क डील से जुड़े आंकड़ों के मुताबिक एबीआरडीएन (मॉरिशस होल्डिंग्स) 2006 ने 3.5 करोड़ शेयरों की बिक्री की है। यह करीब 1.6 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। शेयरों की बिक्री 579.6 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हुई है। शेयरों की बिक्री से मिली रकम करीब 2,068.83 करोड़ रुपये है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 1.58% गिर कर 582.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन 1 जून, 2023)
Add comment