
दवा कंपनी ल्यूपिन को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से दवा की अर्जी को मंजूरी मिली है। दवा की अर्जी के लिए यह मंजूरी सब्सिडियरी नोबेल लेबोरेट्रीज इंक को मिली है जो न्यू जर्सी के समरसेट में स्थित है।
सब्सिडियरी को डायजेपम रेक्टल जेल ( Diazepam Rectal Gel) के लिए मंजूरी मिली है। इस दवा का इस्तेमाल आपातकालीन स्थिति में मिर्गी के इलाज में किया जाता है। यह दवा खासकर वैसे मरीजों को दी जाती है जो मिर्गी को रोकने के लिए पहले से दूसरी दवा ले रहे होते हैं। यह दवा 10 और 20 मिली ग्राम क्षमता में मौजूद है। यह दवा Diastat AcuDial Rectal की जेनरिक दवा है जिसका उत्पादन Bausch Health US, LLC करती है। इस दवा का अमेरिका में सालाना कारोबार 3.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर है। इससे पहले कंपनी को बुधवार को Obeticholic एसिड टैबलेट दवा की अर्जी को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर से मंजूरी मिली है। यह दवा 5 और 10 मिलीग्राम क्षमता में मौजूद है। यह दवा इंटरसेप्ट फार्मास्यूटिकल्स इंक के ओकैलिवा टैबलेट की जेनरिक है। इस दवा का उत्पादन कंपनी के नागपुर इकाई में किया जाएगा। इस दवा का अमेरिकी बाजार में सालाना कारोबार 26.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर है। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.86% चढ़ कर 811.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन 1 जून, 2023)
Add comment