
ऑटो सेक्टर की दिग्गग कंपनी मारुति सुजुकी ने दो नए सोलर पावर इकाई लगाने पर काम शुरू कर दिया है। कंपनी कार्बन न्यूट्रिलिटी पर किए गए वादे को पूरा करने के लिए कंपनी अपने इकाई में सोलर पावर इकाई लगा रही है। कंपनी की ओर से एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा है कि दो नए पावर प्लांट्स लगाने पर काम शुरू कर चुकी है।
इसमें से पहला पावर प्लांट 1.85 मेगा वाट पावर कंपनी के रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट यानी आरऐंडडी (R&D) सेंटर रोहतक में लगाया जाएगा। वहीं 20 मेगा वाट पावर वाली दूसरी सोलर पावर इकाई मानेसर में लगाई जाएगी। पहली इकाई जहां वित्त वर्ष 2023-24 में तो वहीं दूसरी इकाई 2024-25 में लगाई जाएगी। इस दो नए सोलर पावर इकाई के शुरू होने के बाद कुल क्षमता बढ़कर 48.15 मेगा वाट पावर हो जाएगी। कंपनी के मुताबिक ग्रीन पावर की हिस्सेदारी भी ईंधन में बढ़ाई जा रही है। कंपनी ग्रीन पावर हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से अपने जरुरत के लिए खरीद रही है।
मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी Hisashi Takeuchi ने कहा कि, ऊर्जा के रिन्युएबल साधनों के जरिए उत्पन्न होने वाले पावर का योगदान बढ़ा रहे हैं। कंपनी यह काम 2014 में शुरू किए गए पहले सोलर इकाई के साथ ही कर रही है। रोहतक और मानेसर में दो नए सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने का ऐलान इसी दिशा में लिया गया फैसला है। Hisashi Takeuchi के मुताबिक 2024-25 तक कंपनी की कुल ऊर्जा जरूरतों का 30 फीसदी से ज्यादा रिन्युएबल एनर्जी के जरिए पूरा किए जाने की उम्मीद है।
(शेयर मंथन 5 जून, 2023)
Add comment