पावर ग्रिड के लाभ में मामूली कमी
ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के मुनाफे में 3.1% की मामूली कमी आयी है। कंपनी का कर-पश्चात-लाभ (पीएटी) अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 372.35 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में कंपनी का पीएटी 384.28 करोड़ रुपये था। हालाँकि इस दौरान पावर ग्रिड की आमदनी में बढ़ोतरी हुई है। दिसंबर 2008 में खत्म तिमाही में कंपनी की आय 1562.67 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 1184.77 करोड़ रुपये रही थी।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.
सीएलएसए ने भारत के तेल-गैस क्षेत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज को अपना सबसे पसंदीदा शेयर मानते हुए इसका लक्ष्य भाव 1,550 रुपये रखा है। सीएलएसए की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इसके तेल-गैस विश्लेषक सोमशंकर सिन्हा का कहना है कि रिलायंस की नयी परियोजनाएँ न केवल इसे रिफाइनिंग और केमिकल्स कारोबार में मौजूदा गिरावट के दौर से उबरने में मदद करेंगीं, बल्कि अगले 2 सालों में इसकी आमदनी में काफी अच्छा इजाफा भी करेंगीं।
राजीव रंजन झा