गिरावट पर क्या बैंक और एनबीएफसी के शेयरों को खरीदें, निवेशकों के लिए कौन-सा सेक्टर अच्छा है?
अगर सबसे ज्यादा कन्विक्शन की बात की जाये, तो मौजूदा समय में वह साफ तौर पर बैंक और एनबीएफसी सेक्टर में बनता हुआ दिखता है।
अगर सबसे ज्यादा कन्विक्शन की बात की जाये, तो मौजूदा समय में वह साफ तौर पर बैंक और एनबीएफसी सेक्टर में बनता हुआ दिखता है।
पिछले कुछ समय से आईटी सेक्टर को लेकर बाजार में काफी असमंजस और स्केप्टिसिज्म बना हुआ है। निवेशकों के मन में यह सवाल है कि क्या आने वाले तिमाही नतीजे इस सेक्टर के लिए कोई राहत या पॉजिटिव संकेत लेकर आएंगे।
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) का आईपीओ 9 से 13 जनवरी के बीच खुलने जा रहा है। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड शेयरों की 16 जनवरी को लिस्टिंग प्रस्तावित है।
मौजूदा हालात में शेयर बाजार के सामने सबसे पहला और सबसे ठोस ट्रिगर तिमाही नतीजों का सीजन ही है।
नए साल और नए हफ्ते की शुरुआत के साथ ही शेयर बाजार एक सीमित दायरे में चलता हुआ नजर आ रहा है। दिसंबर में जिस तरह की चाल बाजार में देखने को मिली थी, लगभग वैसा ही रुझान जनवरी के पहले हफ्ते में भी बना हुआ है