Bank Nifty For Tomorrow: सोमवार को 53500 का स्तर बैंक निफ्टी के लिए होगा अहम
Expert Shomesh Kumar: इस हफ्ते बैंक निफ्टी में खिंचाव की वजह से चाल कुछ ठंडी रही है। बैंक निफ्टी 55000-56000 के स्तरों तक जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मुझे लगता है कि इस सूचकांक के लिए सोमवार को 53500 का स्तर निर्णायक होगा। इसके अलावा मोमेंटम के नजरिये से दूसरा अहम स्तर 53200 का होगा।