HDFC Life Insurance Company Ltd Share Latest News: लॉन्ग टर्म मुनाफे के लिए कैसा है यह स्टॉक?
Expert Shomesh Kumar: वित्तीयकरण की थीम काम कर रही है। एचडीएफसी लाइफ ने अपनी वृद्धि के आउटलुक में सुधार करते हुए 15% से 18% कर दिया है। कंपनी में अच्छी-खासी बढ़त भी देखने को मिल रही है। फाइनेंशियलाइजेशन की थीम में अब दिक्कत ये हो रही है कि स्टॉक बहुत महँगे हो गये हैं।