शेयर मंथन में खोजें

एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) ने लिथुआनिया में स्थापित किये तकनीकी आपूर्ति केंद्र

सूचना तकनीकी सेवा प्रदाता कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) ने लिथुआनिया (Lithuania) में दो तकनीकी आपूर्ति केंद्रों (Technology delivery centres) की शुरुआत की है।

कंपनी ने आज दोपहर स्टॉक एक्सचेंजों को दी गयी सूचना में बताया कि इसने लिथुआनिया के विलनियस (Vilnius) में इन दो केंद्रों की स्थापना की है। ये केंद्र कंपनी के बाल्टिक (Baltic), नॉर्डिक (Nordic) और बेनेलक्स (Benelux) क्षेत्रों के ग्राहकों को सहायता उपलब्ध करायेंगे। गौरतलब है कि एचसीएल टेक्नोलॉजीज साल 2018 से लिथुआनिया में मौजूद है और इसके वहाँ 500 कर्मचारी हैं।
कंपनी के जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में साल-दर-साल 6.9% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी और इसने साल 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 2,534 करोड़ रुपये के मुकाबले साल 2019 की समान अवधि में 2,711 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 14,860 करोड़ रुपये से साल-दर-साल 18% की बढ़त के साथ 17,527 करोड़ रुपये रही।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) में आज के कारोबार में एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर 543.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 547 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान ऊपर की ओर 555.05 रुपये तक गया। अंत में कंपनी का शेयर 1.65% की मजबूती के साथ 552.30 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार की पूँजी 1,49,875.72 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 595 रुपये और निचला स्तर 460.08 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"